gaTaapaarchaa meaning in english
गटापारचा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- guttapercha
गटापारचा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का गोंद जो कई ऐसे वृक्षों से निकलता है जिनमें सफे़द दूध रहता है
विशेष
. यह प्रायः रबर की तरह काम में आता है, पर उतना मुलायम और लचीला नहीं होता। बिल्कुल खुले स्थानों में दूध और पानी आदि सहता हुआ भी यह दस-दस बरस तक ज्यों का त्यों रहता है; और यदि निलियों आदि से सुरक्षित स्थानों में रखा जाय, तो बीस बीस-बीस वर्ष तक काम देता है। यह प्रायः बिजली के ऊपर रक्षार्थ लगाया जाता है। इसके खिलौने, बटन आदि भी बनते हैं। - गटापारचा गोंद का वह रूप जो उसे रासायनिक क्रियाओं से स्वच्छ तथा कड़ी करने पर होता है तथा जिससे विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ बनाई जाती हैं
गटापारचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा