gaThbandhan meaning in english

गठबंधन

गठबंधन के अर्थ :

गठबंधन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see गँठबंधन
  • (Hindu) in Hindu marriage, a ritual of tying the knot in the bride and bridegroom's dupatta
  • alliance of two different parties to get the power and run the government

गठबंधन के हिंदी अर्थ

गठिबंधन

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह की एक रीति जिसमें वर और वधू के वस्त्र को परस्पर बाँध देते हैं
  • धार्मिक आदि कर्म करते समय पति पत्नी के वस्त्र के छोंरों को मिलाकर गाँठ दिने की रीति, इस अवस्था में दोनों कुछ पूजा आदि करते हैं, यह संस्कार विवाह के चौथे दिन या किसी और दूसरे दिन अच्छी साइत देखकर होता है
  • दो चीज़ों या व्याक्तियों के बीच अतिसय ऐक्य घनिष्ठ संग
  • साँठगाँठ, गुप्त समझौता
  • विवाह में एक रीति जिसमें वर और वधू के वस्त्रों के छोर को परस्पर मिलाकर गाँठ बाँधते हैं

    उदाहरण
    . पंडितजी ने वर-वधू का गठबंधन करवाया।

  • धार्मिक कृत्य के समय एक रीति जिसमें पति और पत्नी के दुपट्टों को परस्पर बाँध देते हैं

    उदाहरण
    . सत्यनारायण व्रत कथा सुनते समय हजामिन ने यजमान दंपति का गँठबंधन किया ।

  • व्यक्तियों या वस्तुओं का प्रायः बना रहने वाला साथ

    उदाहरण
    . चुनाव के समय कई दल आपस में गठबंधन कर लेते हैं ।

  • मिलाप, गठजोड़
  • विवाह के समय वर के दुपट्टे के एक छोर को कन्या की चादर के एक छोर से गाँठ लगाकर बाँधने की रीति
  • मेल-जोल, शिष्टाचार
  • (हिंदू) विवाह में वर-वधू के दुपट्टों में गाँठ बाँधने की एक रस्म, कोई धार्मिक कृत्य करते समय उक्त प्रकार से पति-पत्नी के पल्लों में गाँठ लगाने की रीति, विवाह के समय वर के दुपट्टे के एक छोर को कन्या की चादर के एक छोर से गाँठ लगाकर बाँधने की रीति
  • राजनीति में दो या दो से अधिक दलों का सत्ता हासिल करने के लिए बनाया हुआ संयुक्त दल

गठबंधन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

गठबंधन के ब्रज अर्थ

गठिबंधन

पुल्लिंग

  • दे० 'गँठजोरा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा