gati meaning in english
गति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- motion, movement
- speed
- state, condition, plight
- shape, appearance
- access, approach, pass
- destiny, salvation
गति के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
- हिलने डोलने की क्रिया , हरकत , जैसे—उसकी नाड़ी की गति मंद है
-
अवस्था , दशा , हालत
उदाहरण
. भइ गति साँप छछूं दर केरी । तुलसी (शब्द॰) । ४ -
रूप रंग , वेष
उदाहरण
. तन खीन, कोउ पीन पावन कोउ अपावन गति धरे । - पहुंच , प्रवेश , दखल , जैसे (क) मनुष्य की क्या बात, वहाँ तक वायु की भी गति नहीं है , (ख) राजा के यहाँ तक उनकी गति कहाँ , (ग) इस शास्त्र में उनकी गति नहीं है
- प्रयत्न की सीमा , अंतिम उपाय , दौड़ , तदबीर , जैसे उसकी गति बस यहीं तक थी, आगे वह क्या कर सकेगा
-
सहारा , अवलंब , शरण
उदाहरण
. तुमहिं छाँड़ि दूसरि गति नाहीं । बसहु राम तिनके उर माहीं । - चाल , चेष्टा , करनी , क्रियाकलाप , प्रयत्न , जैसे—उसकी गति सदा हमारे प्रतिकूल रहती है ९
-
लीला , विधान , माया
उदाहरण
. दयानिधि, तेरी गति लखि न परे । - ढंग , रीति , चाल , दस्तूर , जैसे—वहाँ की तो गति ही निराली है
-
जीवात्मा का एक शरीर से दूसरे शरीर में गमन
विशेष
. हिंदू शास्त्रों के अनुसार जीव की तीन गतियाँ है— उर्ध्वगति (देवयोनि), मध्यगति (मनुष्य योनि) और अधोगति (तिर्यक्योनि) । जैन शास्त्रों में गति पाँच प्रकार की कही गई है—नरकगति, तिर्यक्गति, मनुष्यगति, देवगति और सिद्धगति । -
मृत्यु के उपरांत जीवात्मा की दशा
उदाहरण
. साधुन की गति पावत पापी । . गीध अधम खग आमिष भोगी । गति दीन्हीं जो जाँचत जोगी । -
मृत्यु के उपरांत जीवात्मा की उत्तम दशा , मोक्ष , मुक्ति , जैसे पापियों की गति नहीं होती
उदाहरण
. है हरि कौन दोष तोहिं दीजै । जेहि उपाय सपने दुर्लभ गति सोइ निसि बासर कीजै । -
कुशती आदि के समय लड़नेवालों के पैर की चाल , पैतरा
उदाहरण
. जे मल्लयुद्धहि पेच बत्तिस गतिहु प्रत्यगतादि । ते करत लंकानाथ बानरनाथ ह्वै न प्रमादि । - ग्रहों की चाल, जो तीन प्रकारी की होती है—शीध्र मंद और उच्च
-
ताल और स्वर के अनुसार अंगचालन
उदाहरण
. कविहिं अरथ आखर बल साँचा । अनुहरि ताल गतिहि नट नाचा । . सब अँग करि राखी सुघर नायक नेह सिखाय । रस जुत लेति अनंत गति पुतरी पातुर राय । - सितार आदि बाजने में कुछ बोलों का क्रमबद्ध मिलान , दे॰ 'गत'
- रिसनेवाला व्रण , नासूर [को॰] , ज्ञान [को॰]
गति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगति के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगति के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चाल, वेग, दुगति, हालत
गति के अवधी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हालत, अंतिम स्थिति, मरने पर की स्थिति; बुरी हालत, बुढ़ापे की हालत
गति के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्थिति, दशा. 2. बुरी हालत
गति के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०--गत, मृतक के परि- वार द्वारा मरणोपरान्त की गयी क्रिया, शौच-शुद्धि
गति के गढ़वाली अर्थ
गती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गते, व्यतीत होते दिनों की गिनती का क्रम, तारीख, मास के परम्पागत दिनांक; मृतक का अन्तिम संस्कार, शव दाह
- स्थिति, चाल
- दाह-संस्कार, शव जलाने का काम, मृतक का अन्तिम संस्कार, क्रिया-कर्म
- दुर्दशा, अवस्था
Noun, Feminine
- dates as per Hindu almanac or calendar; last rites or funeral rites.
- state, condition, speed, movement.
- cremation last rites of the dead, funeral rites
- condition, situation
गति के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
जिसे दूसरा सहारा या उपाय न हो , जिसका और ठौर ठिकाना न हो
उदाहरण
. भेबहि भगति मन बचन करम अनन्य-गति हर चरन की ।
स्त्रीलिंग
-
चाल , गमन
उदाहरण
. द्विज धन्य तु ही जग में जन है, गति एक अनन्य लग्यो मन है । - दे० 'लवनिमेष'; दे० 'लोल'
-
अवस्था, दशा
उदाहरण
. तपसी भए सुनि मन गति भूली । -
व्यवहार , आचरण
उदाहरण
. ताहि देखि नर बूझत ऐसी, चिता चढ़त तुम सो गति कैसी । -
प्रयत्न की सीमा , सामर्थ्य
उदाहरण
. भूषन जहाँलौं गति तहाँ लौं भटकि हारयो । -
चेतना, शक्ति
उदाहरण
. कैयो देस परिबढ़ कैयौ कोट-गढ़ी गढ़ , कीन्हें अढ़अढ़ डिढ़ काहू में न गति है । -
नृत्य की गति
उदाहरण
. कं कृगद कृगदि ककतंतलं लुगति लखित आनंद बढ़त। ७. येश। ८. आश्रय । अवलंब । ६. लीला। माया । १० जीवात्मा का योनियों में गमन ।
गति के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चाल की रफ्तार; जाने की क्रिया; हिल-डोल, हरकत; हालत, दशा, रूप-रंग, रंग ढंग; मृत्यु के बाद जीवात्मा की दशा, सद्गति, मोक्ष, निर्वाण
गति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गमन, चालि
- उपाय, साधन
- नियति, परिणाम, दशा
- अवलम्ब
- स्वर्गप्राप्ति
- दुर्गति
Noun
- movement, motion.
- resort, means, way.
- result, destiny.
- resort.
- heavenly resort.
- plight.
अन्य भारतीय भाषाओं में गति के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
सूरत-ए-हाल - صورتحال
कैफ़ियत - كیفیت
हालत - حالت
रफ़्तार - رفتار
हरकत - حرکت
कोंकणी अर्थ :
गती
वेग
प्रयत्न
घोळकावप
दशा
अवस्था
पंजाबी अर्थ :
गती - ਗਤੀ
गुजराती अर्थ :
गति - ગતિ
चाल - ચાલ
झडप - ઝડપ
प्रयत्न - પ્રયત્ન
हालचाल - હાલચાલ
दशा - દશા
अवस्था - અવસ્થા
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा