गौं

गौं के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गौं के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव, ग्राम, गुया, गू भी प्रयुक्त (कु० को० ना०/86) (4368)

गौं के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रयोजन सिद्ध होने का स्थान या अवसर, सुयोग, मौका, घात, दाँव

    उदाहरण
    . मनहुँ इंदु बिंब मध्य, कंज मीन खंजन लखि, मधुप मकर, कीर आएतकि तकि निज गौंहैं ।

  • प्रयोजन, मतलब, गरज, अर्थ

    उदाहरण
    . यह स्थिति । मौका । पहिले कहि राकी असित न अपने होहीं । सूर काटि जो माथो दीजै चलत आपनो गौंही ।

  • ढब, चाल, दंग

    उदाहरण
    . कल कुंड़ली चौतनी चारु अति चलत मत्त गज गौं हैं ।

गौं के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुयोग, गाय

गौं के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गांव, ग्राम

Noun, Masculine

  • village.

गौं के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वार्थ, मतलब

गौं के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अवसर

    उदाहरण
    . भोग करौ जोइ गौं।

  • इच्छा , प्रयोजन

    उदाहरण
    . अपनी गों के टेकी।

  • ढंग , घात

    उदाहरण
    . 'उ० भावती गौं पगि लावनि सों लगि ।

  • तरह , प्रकार ; पक्ष

गौं के मगही अर्थ

  • अवसर, मौका, दाँव, युक्ति, ढंग, उपाय

संज्ञा

  • प्रयोजन सिद्ध होने का स्थान या अवसर, उचित तरीका, मतलब की बात, दाँव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा