गवैया

गवैया के अर्थ :

गवैया के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a singer

गवैया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गाने वाला, गायक

    विशेष
    . 'ऐया' प्रत्यय पूर्वीय है। इससे यह क्रिया अथवा धातु के पूर्वीय रूप 'गावना' में ही लगता है।

गवैया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गायक

गवैया के अवधी अर्थ

  • गानेवाला
  • प्रायः दोनों लिंगों में प्रयुक्त

गवैया के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • गायक, गाने वाला

Adjective

  • singer.

गवैया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गायक, गाने वाला

गवैया के ब्रज अर्थ

गवइया

विशेषण

  • गाने वाला

    उदाहरण
    . धन धन बृ दाबिपुन गवइया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा