गज

गज के अर्थ :

गज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा मापने वाले लकड़ी या लोहा धातु का बना माप

गज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a yard
  • yardstick

गज के हिंदी अर्थ

गज़

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबाई नापने की एक माप जो सोलह गिरह या तीन फुट की होती है

    विशेष
    . गज कई प्रकार का होता है; किसी से कपड़ा, किसी से जमीन, किसी से लकड़ी, किसी से दीवार नापी जाती है । पुराने समय से भिन्न भिन्नः प्रांतों तथा भिन्न भिन्न व्यवसायों में भिन्न भिन्न माप के गज प्रचलित थे और उनके नाम भी अलग अलग थे । उनका प्रचार अभ भी है । सरकारी गज ३ फुट या ३६ इंच का होता है । कपड़ा नापने का गज प्रायः लोहे की छड़ या लकड़ी का होता है जिसमें १६ गिरहें होती हैं और चार चार गिरहों पर चौपाटे का चिह्न होता है । कोई कोई २० गिरह का भी होती है । राजगीरों का गज लकड़ी का होता है और उसमें १४ तसू होते हैं । एक एक इंच के बराबर तसू होता है । यही गज बढ़ई भी काम में लाते हैं । अब इसकी जगह विशेषकर विलायती दो फुटे से काम लिया जाता है । दर्जियों का गज कपड़े के फीते का होता है, जिसमें गिरह के चिह्न बने होते हैं ।

  • वह पतली लकड़ी जो बैलगाड़ी के पाहिए में मूँड़ी से पुट्ठी तक लगाई जाती है

    विशेष
    . यह आरे से पतली होती है और मूँड़ी के अंदर आरे को छेदकर लगाई जाती है । यह पुट्ठी और औरों को मूड़ी में जकड़े रहती है । गज चार होते हैं ।

  • लोहे या लकड़ी की वह छड़ जिससे पुराने ढंग की बंदूक में ठूसी जाती है , क्रि॰ प्र॰—करना
  • कमानी, जिससे सारंगी आदि बजाते हैं
  • एक प्रकार का तीर जिसमें पर और पैकान नहीं होता
  • लकड़ी की पटरी जो घोड़ियों के ऊपर रखी जाती है
  • लंबाई नापने की एक नाप जो कपड़ों के लिए सोलह गिरह या तीन फुट और लकड़ी के लिए दो फुट की होती है

    उदाहरण
    . यह कपड़ा तीन गज है ।

  • लम्बाई नापने के लिए गज के मानक रूप का लोहे या लकड़ी की छड़

    उदाहरण
    . दुकानदार गज से कपड़ा माप रहा है ।

  • सारंगी आदि बजाने की कमानी

    उदाहरण
    . वायलिन का गज मरम्मत के लिए दिया है ।

  • लंबाई नापने की एक नाप जो कपड़ों के लिए सोलह गिरह या तीन फुट और लकड़ी के लिए दो फुट की होती है
  • सारंगी आदि बजाने की कमानी
  • वह लकड़ी जो किवाड़ बंद करने के बाद आड़ी लगाई जाती है
  • एक प्रकार की मापक इकाई; तीन फीट अथवा छत्तीस इंच की माप
  • इस माप के लिए बनाई गई लकड़ी या लोहे की छड़
  • सारंगी बजाने की कमानी
  • पुराने समय में तोप भरने की छड़
  • उक्त माप का वह उपकरण या साधन जो कपड़े, लकड़ी, लोहे आदि का बना होता है
  • हाथी; आठ की संख्या; दीवार के नीचे का पुरता; महिषासुर का एक पुत्र; राम की सेना का एक बंदर; रहस्य संप्रदाय में, मन जो हाथी की तरह बलवान होता है और जल्दी वश में नहीं आता, पुं० [फा० गज़] १. लंबाई नापने की एक माप जो सोलह गिरह, तीन फूट अथवा छत्तीस इंच के बराबर होती है, (लकड़ी नापने का गज अपवाद रूप से दो फुट या चौबीस इंच का माना जाता है)

गज से संबंधित मुहावरे

गज के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा या भूमि की एक नाप;३ फीट

गज के कन्नौजी अर्थ

गज्ज, गुज्ज

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बाई की एक माप, 16 गिरह, 36 इंच

संस्कृत

  • बैलगाड़ी. 2. हाथी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरज पड़ना, काम लगना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ों का झुरुमुट

गज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक माप जो दो हाथ या छत्तीस इंच की होती है; अब दशम- लव माप के प्रचलित हो जाने से अप्र- चलित है; एक मीटर से 10 सेन्टीमीटर कम

गज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मापक यंत्र, लम्बाई की एक नाप जो तीन फिट की होती है

Noun, Masculine

  • stick to measure length, a yard, a measure of three feet.

गज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छत्तीस इंच का माप, भरतल बन्दूक धाँसने की छड़, सारंगी, बेला आदि तार वाद्य को रगड़ कर बजाने के लिए लकड़ी की छड़ और घोड़े की पूँछ के बालों से बना उपकरण

गज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हाथी

    उदाहरण
    . नथुनी गज मुकुतान की लसत चारु सिंगार।

  • एक राक्षस जो महिषासुर का पुत्र था; राम की बानर सेना का एक सेनापति ; आठ की संख्या

पुल्लिंग

  • लंबाई नापने की एक माप
  • वह छड़ जिससे बंदूक की नली में बारूद आदि लूंस-ठूस कर भरी जाती है

अकर्मक क्रिया

  • गरजना

पुल्लिंग

  • पीपल

    उदाहरण
    . चल दल पीपल गज असन, बोधि वृक्ष अश्वत्थ।

गज के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हाथी, एक हाथी विशेष जिसकी रक्षा भगवान विष्णु ने ग्राह से की थी
  • लोहा या लकड़ी का निशान बनाया 36 इंज या तीन फीट की छड़; बंदूक भरने या गुड़गुड़ी साफ करने की लोहे की सींक; इसराज, सारंगी आदि बनाने का साधन

गज के मैथिली अर्थ

  • लोहाक छड़
  • कपड़ा आदि नपबाक डण्टा
  • लम्बाइक एक मान
  • हूर
  • सारङ्गीक धनुष
  • अरगज (बैलगाड़ीक)

संज्ञा

  • हाथी

  • iron rod.
  • yard stick (of cloth merchant).
  • a linear measure; See T.VI.
  • pin, a stick with rounded end.
  • bow of musical instrument.
  • spoke (of cart wheel).

Noun

  • elephant.

गज के मालवी अर्थ

  • तीन फुट का एक माप, बन्दूक भरने की छड़, हाथी, श्रेष्ठ, उत्तम।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा