gazak meaning in bundeli
गजक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तिली और गुड़ या शक्कर से बनी मिठाई की टिकिया
गजक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sweetmeat prepared from sesame seed and sugar
गजक के हिंदी अर्थ
गज़क
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह चीज़ जो शराब आदि पीने के बाद मुँह का स्वाद बदलने के लिए खाई जाती है
विशेष
. कबाब, पापड़, दालमोठ, सेब, बादाम, पिस्ता, चाट आदि शराब के बाद और मिठाई, दूध, रबड़ी आदि अफ़ीम या भाँग के बाद खाए जाते हैं। - गुड़ या चीनी का पाग बनाकर और उसमें अन्न के दाने, सूखे मेवे आदि डालकर जमाई जाने वाली एक प्रकार की पपड़ी
- तिल में गुड़ या चीनी मिलाकर बनाई जाने वाली एक मिठाई, तिलपपड़ी, तिलशकरी
- नाश्ता, जलपान
- चटपट खा जाने की चीज़
गजक के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक मिठाई
गजक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुड़ या चीनी का पाग बनाकर उसमें अन्न के दाने, सूखे मेवे आदि डालकर बनाई जाने वाली एक प्रकार की पपड़ी, तिल पपड़ी
गजक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चीनी या गुड़ की तिल से बनाई गयी पट्टिका जैसी मिठाई
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक मुट्ठी में आने वाली सामग्री, गजैक भी प्रयुक्त
गजक के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शराब पीने के बाद मुँह का जायका ठीक करने के लिए जो चटपटी चीज़ खाई जाती है
उदाहरण
. तेग या तिहारी मतवारी है अष्टक तो लौं, जौ लौं गजराजन की गजक कर नहीं।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तिल और गुड़ या चीनी से बनने वाली एक मिठाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा