german meaning in hindi

जरमन

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

जरमन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जरमनी देश का निवासी, वह जो जरमनी देश का हो
  • एक सफेद ओर चमकीली यौगिक धातु जो जस्ते, ताँबे और निकल के संयोग से बनती है

    विशेष
    . इसमें आठ भाग ताँबा, दो भाग निकल और तीन से पाँच भाग तक जस्ता पड़ता है । निकल की मात्रा बढ़ा देने से इसका रंग अधिक सफेद और अच्छा हो जाता है । इस धातु के बरतन और गहने आदि बनाए जाते हैं ।

  • जर्मनी में रहनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . हमारी प्रयोगशाला में दो जर्मन भी काम करते हैं ।

  • यूरोप के जर्मनी नामक देश का नागरिक या निवासी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जरमनी देश की भाषा
  • जर्मनी,आस्ट्रिया व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बोली जाने वाली एक भाषा

    उदाहरण
    . यह पुस्तक जर्मन में लिखी गई है ।


विशेषण

  • जरमनी देश संबंधी, जरमनी का, जैसे, जरमन माल, जरमन सिलवर
  • जर्मनी का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित

    उदाहरण
    . वह जर्मन पोशाक पहने हुए है । . श्याम जर्मन संस्कृति में रुचि लेता है । . हमारे देश में बहुत सारे जर्मन पर्यटक भी आते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा