घालना

घालना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घालना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के भीतर या ऊपर रखना , डालना , रखना

    उदाहरण
    . को अस हाथ सिंह मुख घालै । को यह बात पिता सों चालै । . सो भुजबल राख्यो उर घाली । जीतेहु सहसबाहु बलि बाली । . स्यंदन घालि तुरत गृह आना । —तुलसी (शब्द॰) । २

  • फेंकना , चलाना , छोड़ना

    उदाहरण
    . पहिल घाव घालौ तुम आछे । हिये हौस रहि जैहे पाछे । . जिन नैनन बसत हैं रसनिधि मोहनलाल । तिनमें क्यों घालत अरी तैं भरि मुठ गुलाल ।

  • कर डालना

    उदाहरण
    . केहि के बल घालेसि बन खीसा—तुलसी (शब्द॰) । विशेष—पूर्वी हिंदी (प्रांतिक) में 'घालना' क्रिया का प्रयोग 'डालना' के समान संयो॰ क्रि॰ के रूप में भी होता है । जैसे, 'कइ घालेसि' ।

  • बिगाड़ना , नाश करना , जैसे,—घर घालना

    उदाहरण
    . चित्र केतु कर घर इन घाला ।

  • मार डालना , वध करना
  • दे॰ 'नाखना', 'नंखना'

घालना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

घालना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मारना, नाश करना, डालना, फेंकना, बिगाड़ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा