ghaan meaning in bundeli
घान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उतनी मात्रा जो कढ़ाई में एक बार में तली या भूनी या पकायी जा सके या पीसी जा सके
घान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a lot
- quantity of oilseed, wheat, etc. ground or pressed in one lot
- things cooked or fried in one lot
घान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु की उतनी मात्रा जितनी एक बार में कड़ाही, कोल्हू, चक्की आदि में तलने, पेरने, पीसने आदि के लिए डाली जाय , जैसे,—पहले घान का तेल अच्छा नहीं होता
उदाहरण
. पीसने के लिए दो घानी गेहूँ और बचा है । - उतनी वस्तु जितनी एक बार चक्की में डालकर पीसी जाय
- उतनी वस्तु जितनी एक बार में पकाई या भूनी जाय , जैसे,—दो घान पूरियाँ निकालकर अलग रख दो
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रहार, चोट, आघात
उदाहरण
. मंद मंद उर पै अनंद ही के आँसुन की, बरसैं सुबूं दैं मुकतान ही के दाने सी । कहै पद्माकर प्रपंची पचबानन न, कानन की भान पै परी त्यों घोर घाने सी । - हथौड़ा
घान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएघान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघान से संबंधित मुहावरे
घान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बारी बारी, जितनी वस्तु एक बार कोल्हू /चक्की में डाली जाती है अथवा पकाई जाती है
घान के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(नाज,तिल आदि का) वह भाग जो एक बार में भूना या पेला जा सके
उदाहरण
. यक घान, दुइ घान
घान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनाज, तिल आदि का वह भाग जो एक बार में भूना या पेरा जा सके
घान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओं के गले में बाँधने वाले धुंघरू, घंटा
घान के गढ़वाली अर्थ
- आनाज की वह मात्रा जो एक बार मे कूटने/पीसने के लिए पर्याप्त हो
- a limited quantity of grain sufficient for one time pestling and grinding.
घान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- उतनी वस्तु जितनी एक बार में पकाई या भूनी जाय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा