ghaa.ns meaning in hindi

घाँस

  • स्रोत - हिंदी

घाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इस प्रकार दिखाया जानेवाला भय तथा जमाया जानेवाला आतंक, जैसे-अच्छा, अब आप बहुत धौंस मत दिखाइए, क्रि० प्र०-दिखाना, -देना, -में आना
  • कटु तथा तीक्ष्ण वस्तुओं की वह उत्कट गंध, जिसके फलस्वरूप आँख, नाक, फेफड़े आदि में सुरसुराहट होने लगती है, या उनमें से कुछ पानी निकलने लगता है
  • किसी को असमंजस में पड़ा हुआ या दुर्बल समझकर उसके साथ किया जानेवाला ऐसा आचरण या व्यवहार अथवा उससे कही जानेवाली ऐसी बात जिससे वह डर में पड़ जाय और प्रतिकूल या विरुद्ध आचरण न कर सके, (प्रायः बराबरवालों के लिए प्रयुक्त) जैसे-तुम भी उनकी धौंस में आकर सौ रुपए गंवा बैठे, विशेष-यह शब्द धमकी का बहुत-कुछ समानक होने पर भी भाव व्यंजन की दृष्टि से कुछ हलका तथा धोखेबाजी के भाव से युक्त है

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा