gha.Dii meaning in maithili
घड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कालसूचक यंत्र
- एक दंड काल
- एक त्योहार
- घंटा बजाने वाला एक घड़े का बना यंत्र, झाँझर, घंटा
- रस्सी घुमाने की घिरनी
Noun
- clock, watch
- a unit of time
- a festival
- gong
- twisting wheel
घड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a watch, time-piece
- moment
- a time interval of 24 minutes
घड़ी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काल का वह प्राचीन मान जो दिन-रात का बत्तीसवाँ और साठ पलों का होता है, वर्तमान में इसे चौबीस मिनट का माना जाता है, घटी, 24 मिनट का समय, देखिए : 'घड़ी कूकना'
-
समय, काल, बेला, मुहूर्त
उदाहरण
. जिस घड़ी जो होना होता है, वह हो ही जाता है। -
अवसर, उपयुक्त समय
उदाहरण
. जब घड़ी आएगी तब काम होते देर न लगेगी। -
समयसूचक यंत्र
विशेष
. प्राचीन काल में समय के विभाग जानने के लिए भिन्न-भिन्न युक्तियाँ काम में लाते थे। कही किसी पटल पर बने वृत्त की परिधि के विभाग करके और उसके केंद्र पर एक शंकु या सूई खड़ी कर के उसकी (धूप में पड़ी हुई)। छाया के द्वारा समय का पता लगाते थे। कहीं नाँद में पानी भरकर उस पर एक तैरता हुआ कटोरा रखते थे। कटोरे की पेंदी में महीन छेद होता था जिससे क्रम-क्रम से पानी आकर कटोरा भरता था। जब नियत चिह्न पर पानी आ जाता था, तब कटोरा डूब जाता था। इस नाँद को धर्मघड़ी कहते थे। घटी या घड़ी नाम इसी नाँद का सूचक है। भारतवर्ष में इसका व्यवहार अधिक होता था।उदाहरण
. क्लॉक, टाइम पीस, वॉच आदि घड़ी का ही एक रूप है। -
किसी घटना या कार्य के घटित होने का अवसर
उदाहरण
. जब इस काम की घड़ी आएगी तब यह आप ही हो जाएगा। - चार या पाँच सेर की एक पुरानी तौल, धड़ा
- मान, संख्या आदि की बहुलता या यथेष्टता
- घड़ा का स्त्रीलिंग और अल्पार्थक रूप, छोटा घड़ा
घड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघड़ी से संबंधित मुहावरे
घड़ी के कन्नौजी अर्थ
घड़ी, घरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 60 पल या 24 मिनट का काल मान. 2 समय या घंटा बताने वाला यंत्र
घड़ी के कुमाउँनी अर्थ
घड़ि, घड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- समय की माप का परंपरागत तरीक़ा जिसमें एक छोटे गोल बर्तन के पेंदे में किए छेद से ऊपर को आए पानी से भरने दिया जाता है इस धार्मिक प्रथा को एक घड़ी समय मान लिया गया है आज भी विवाह के दिन लग्न का अनुमान इसी से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाता है, देखिए : 'घड़ी'
- समय, काल
- 60 पल या 24 मिनट का कालमान
- घटिका घटी, दंड
- समय, वक़्त
- अवसर
- घंटा बजाने वाला एक घड़े का बना यंत्र, घंटा
- झक्करदार एक मीटर के लगभग ऊँची छोटे गोल पत्तों की झाड़ी
- केले के हरे फलों फलों का गुच्छा, केले की घड़ी जिस पर गुच्छा लगा होता है
घड़ी के गढ़वाली अर्थ
घड़ि, घड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- समय बतलाने वाला यंत्र, घड़ी
- क्षण, निश्चित समय
- अवसर
Noun, Feminine
- a small span of time, a particular moment, an occasion
- watch & clock etc
घड़ी के बुंदेली अर्थ
घुड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- समय सूचक यंत्र
- 24 घंटे का समय समय पल
- बटुआ आदि सरकन वाले नारों के किनारों की गाँठ, बटकर बनाई गयी बटुए की गोल घुड़ी जिसके भीतर से दूसरी लर सरक सकती है
घड़ी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
समय सूचक यंत्र
उदाहरण
. कौन घड़ी करिहै बिधना जबे रुयये आँ दिलदार बबीनम्। - चौबीस मिनट का समय जो एक घड़ी के बराबर होता है
घड़ी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- समय बताने वाला एक यंत्र
- चौबीस मिनट का समय (तिथिपत्र आदि देखने के लिए)
- समय, काल
- अवसर, उपलक्ष, लग्न
घड़ी के मालवी अर्थ
घड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वस्त्र आदि को मोड़ना या घड़ी करना, समय बताने वाली घड़ी, कुछ समय, अवसर, परत, तह, साड़ी के थान की पट्टी, 24 मिनिट की अवधि।
घड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा