gha.Diyaa meaning in bundeli
घड़िया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का छोटा बरतन, कुल्हिया, पुरवा
घड़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी का बरतन जिसमें रखकर सोनार लोग सोना चाँदी गलाते हैं
- मिट्टी का छोटा प्याला
- शहद का छत्ता
- बच्चादानी, गर्भाशय
- मिट्टी की नाँद जिसमें लोहार लोहा गलाते हैं
- रहँट में लगी हुई छोटी छोटी ठिलियाँ जिनमें पानी भरकर आता है
घड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएघड़िया के अंगिका अर्थ
घड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी का छोटा पात्र, सुनार का बर्तन जिसमें सोना चाँदी गलाया जाता है
घड़िया के कन्नौजी अर्थ
घड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी का बना घड़े के आकार का छोटा बरतन, कुल्हिया. 2. रहट में लगी हुई ठिलिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा