घघरा

घघरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घघरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों का एक चुननदार पहनावा जो कटि से लेकर पैर तक का शरीर ढाकने के लिये होता है, लहँगा

घघरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घघरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घांघरा, स्त्रियों का लहंगा

घघरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टखनों तक लम्बा, गोल तथा बड़े घेरे वाला एक प्रसिद्ध पहनावा जिसे स्त्रियाँ कमर में नाड़े से बाँधती हैं, घाँघरा. 2. वह लहँगा जो स्त्रियाँ धोती के नीचे पहनती हैं

घघरा के ब्रज अर्थ

  • लहँगा

घघरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नीचाँ फलकल उपर संकुचल मुख्य पहिरन

Noun

  • skirt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा