घलुआ

घलुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घलुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरीदार को तौल से अधिक दी जाने वाली वस्तु,

घलुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • that which a buyer gets over and above the quantity paid for
  • a tip in kind to a buyer

घलुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अधिक वस्तु जो खरीदार को उचित तौल के अतिरिक्त दी जाय, घेलौना, घाल

घलुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिक झुका कर तौल से अधिक वस्तु जो ग्राहक को दी जाय

घलुआ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाला (दे); सौदे में दिया हुआ वह अंश जो तोल के अतिरिक्त यों ही दिया जाय

  • सौदे के साथ अंत में दिया हुआ उपहार

घलुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौदे में दिया हुआ वह अंश जो तौल के अतिरिक्त दिया जाय

घलुआ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अधिक वस्तु जो ग्राहक को उचित तौल के अतिरिक्त दी जाय;

    उदाहरण
    . घलुआ में मिठाई मिलल बिया।

Noun, Masculine

  • freebie, giveaway, lagniappe.

घलुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खरीदारी में अतिरिक्त मिलने वाली वस्तु; मुफ्त में मिली वस्तु, मंगनी-चंगनी

घलुआ के मैथिली अर्थ

  • दे. लाबा-दूआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा