घमोई

घमोई के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

घमोई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटंगी बाँस का एक प्रकार का रोग जिसके पैदा होने से उस बाँस में नए कल्ले नहीं निकलने पाते, इस बाँस की जड़ों में बहुत से पतले और घने अंकुर निकलते है जो बाँस की बाढ़ और नए कल्लों की उत्पत्ति रोक देते हैं

    उदाहरण
    . अब ही ते मन संसय होई । बेनु मूल सुत भएहु घमोई ।

घमोई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बांस का रोग इसके लगने से बांस में कल्ले नहीं निकलते

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा