ghamoy meaning in hindi
घमोय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जाड़े के दिनों में उगने वाली एक कँटीली झाड़ी जिसकी पत्तियाँ नुकीली, लंबी और कँटीली होती हैं, एक छोटा पौधा जो गोभी की तरह का होता है
विशेष
. इसके पत्ते कटावदार तथा काँटों से भरे होते हैं । पत्तों के पीछे तथा कटान की नोकों पर काँटे होते है । इसमें केवल एक डंठल ऊपर की ओर जाता है, इधर इधर टहनियाँ नहीं फैलतीं । फूल पीछे और प्याले के आकर के होते हैं । फूलों के झड़ जाने पर कँटीले बीजकोश रह जाते हैं । इसके डंठलों और पत्तों से एक प्रकार का पीला रस निकलता है जो आँख के रोगों में उपकारी माना जाता है । यह पौधा उजाड़ स्थानों में आपके आप बहुत उगता है ।उदाहरण
. घमोय के बीजों का तेल जहरीला होता है ।
घमोय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा