घण्टी

घण्टी के अर्थ :

  • अथवा - घंटी

घण्टी के गढ़वाली अर्थ

  • घंटी
  • a small bell

घण्टी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a small bell, tintinnabulum
  • the ringing of a bell
  • ovula

घण्टी के हिंदी अर्थ

घंटी

संज्ञा

  • विद्यालय आदि में अध्ययन-अध्यापन की दृष्टि से की गई समय की बाँट जिसमें एक-एक विषय पढ़ाया जाता है

    उदाहरण
    . गणित के अध्यापक के न आने के कारण आज दूसरी घंटी ख़ाली थी।

घण्टी के कन्नौजी अर्थ

घंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत छोटा घंटा
  • छोटा उपकरण जिसे दबाने या घुमाने से टुन की आवाज़ हो (मेज़ पर रखने की या साइकिल की घंटी )
  • गले की वह छोटी हड्डी जो आगे की ओर निकली रहती है

घण्टी के बुंदेली अर्थ

घंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीतल या फूल की छोटी लुटिया
  • छोटी लुटिया जो प्रायः ढली हुई होती है
  • पूजा के समय बजाई जाने वाली घंटी
  • छोटा घंटा
  • विद्यालयों में चेतावनी या छुट्टी की सूचना देने वाली घंटी कार्यालयों में भृत्य को बुलाने वाली घंटी

घण्टी के मगही अर्थ

घंटी

संज्ञा

  • छोटा घड़ियाल
  • पूजा के समय बजाने की घंटी, छोटा घंटा
  • घंटा बजने का शब्द, समय की सूचना देने वाली घंटी की आवाज़
  • विद्यालय आदि में पढ़ाने के समय का एक विभाग
  • पशुओं के गले में लटकाने की छोटी घंटी

घण्टी के मैथिली अर्थ

लघुत्ववाचक

  • घंटी

घण्टी के मालवी अर्थ

घंटी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पीतल का छोटा लोटा
  • बजाने की घंटी जो शाला या मंदिर में बजाने के उपयोग में आती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा