gharaatii meaning in bagheli
घराती के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कन्या पक्ष के लोग, कन्या पक्ष के स्वागताकांक्षी
घराती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- member of the bridal party (in a marriage)
घराती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह में कन्या की ओर के लोग, कन्या के पक्ष के लोग
उदाहरण
. एक ओर सब बैठ बराती । एक ओर सब लगैं घराती ।
घराती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सराती विवाह में कन्या पात्र के लोग
घराती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर के, कन्या पक्ष के लोग
घराती के गढ़वाली अर्थ
- विवाह समारोह के अवसर पर सम्मिलित घर के लोग, वधू पक्ष के लोग
- family members of the bride.
घराती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- शादी में कन्या पक्ष के लोग
घराती के मगही अर्थ
संज्ञा
- विवाह में कन्या पक्ष के लोग, बाराती का स्वागत करने वाले
घराती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा