घराती

घराती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घराती के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कन्या पक्ष के लोग, कन्या पक्ष के स्वागताकांक्षी

घराती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • member of the bridal party (in a marriage)

घराती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह में कन्या की ओर के लोग, कन्या के पक्ष के लोग

    उदाहरण
    . एक ओर सब बैठ बराती । एक ओर सब लगैं घराती ।

घराती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सराती विवाह में कन्या पात्र के लोग

घराती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के, कन्या पक्ष के लोग

घराती के गढ़वाली अर्थ

  • विवाह समारोह के अवसर पर सम्मिलित घर के लोग, वधू पक्ष के लोग
  • family members of the bride.

घराती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • शादी में कन्या पक्ष के लोग

घराती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विवाह में कन्या पक्ष के लोग, बाराती का स्वागत करने वाले

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा