घरघुसना

घरघुसना के अर्थ :

घरघुसना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के भीतर रहे आने वाला, पराई औरत के पीछे पड़े रहने वाला

घरघुसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • one who always keeps within the bounds of the female apartment
  • an effeminate man

घरघुसना के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • जो सदा घर मे बैठा रहे

    उदाहरण
    . इस घरघुसने को बाहर भेजो ।

घरघुसना के अवधी अर्थ

  • घर में ही पड़ा रहनेवाला

घरघुसना के कन्नौजी अर्थ

घर घुसना, घरु घुसना

  • जो सदा घर में घुसा बैठा रहे

घरघुसना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • घर में घुसा रहनेवाला

घरघुसना के मगही अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • घरघुसनी (घर + घूसना) घर के अंदर पड़ा रहने वाला, निठल्ला, लजालू, मुँहचोर

घरघुसना के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • घरेमे रहनिहार, बाहर जएबाक साहससँ रहित

Adjective

  • stay-at-home, sedentary, home-sick.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा