gharaiyaa meaning in awadhi
घरैया के अवधी अर्थ
संज्ञा
- घर का व्यक्ति (बारात का नहीं), कभी-कभी "घराती" (और बाहरी को बराती) कहते हैं
घरैया के हिंदी अर्थ
विशेषण
- घर का, अपने कुटंब का, अत्यंत घनिष्ठ संबंधी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
घर का आदमी, घर का प्राणी, निकटस्थ संबंधी
उदाहरण
. द्रौपदी विचारै रघुराज आजजाति लाज, सब है गरैया पै न टेर के सुनैया हैं । - दे॰ 'घराती'
घरैया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गौरैया, एक घरेलू चिड़िया
घरैया के ब्रज अर्थ
विशेषण
- घर का , घर वाला
घरैया के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'घरइआ'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा