gharbaar meaning in kannauji
घरबार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर-परिवार
घरबार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- househol d
घरबार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ कोई स्थायी रूप से रहता हो, रहने का स्थान, ठौर-ठिकाना, घर
उदाहरण
. आपका घरबार कहाँ है? -
घर और घर के सब काम-काज
उदाहरण
. अपना घरबार अच्छी तरह से देखो। -
घर का जंजाल, गृहस्थी
उदाहरण
. वह घरबार छोड़कर साधु हो गया। -
निज की सारी संपत्ति
उदाहरण
. घरबार बेचकर हमारा रुपया दो।
घरबार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघरबार के अवधी अर्थ
घर बार
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर
- घर की भाँति प्रबंध
घरबार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परिवार
Noun, Masculine
- family
घरबार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घरद्वार
घरबार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
ठौर-ठिकाना, घर-द्वार
उदाहरण
. किंकिनि नूपुर पाट पटंबर, मानौ लिये फिर घर-बार।
घरबार के मगही अर्थ
घर-बार
संज्ञा, पुल्लिंग
- गृहस्थी, परिवार, घर का जंजाल
- कुटुंब पालन संबंधी काम
- जमा पूँजी, घर, भूमि-संपत्ति
- ठौर-ठिकाना
घरबार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा