घरेलू

घरेलू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घरेलू के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (पशुओं के लिए) जो घर में आदमियों के पास रहे, पालतू, पालू

    उदाहरण
    . घरेलू कुत्ता।

  • घर का, निज का, घरू, ख़ानगी, जो घर या आपसदारी से संबंधित हो, निजी

    उदाहरण
    . घरेलू मामलों में दूसरों का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।

  • घर का बना हुआ, स्वदेशी

    उदाहरण
    . घरेलू मिठाइयाँ शुद्ध होती हैं।

  • पारिवारिक, घर में रखा जाने वाला, जो घर में रहे

    उदाहरण
    . घरेलू द्वेष के कारण उसका पूरा घर तबाह हो गया।

  • घर संबंधी

    उदाहरण
    . घरेलू कामकाज से कभी फुर्सत ही नहीं मिलती कि मैं कुछ पढ़ सकूँ।

घरेलू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घरेलू के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • domestic
  • private

घरेलू के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पालतू निज का घर का घर में रहने वाला

घरेलू के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • घर का, घर के काम काज से सम्बन्धित

घरेलू के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • घर का, घर संबंधी; पालतू

अन्य भारतीय भाषाओं में घरेलू के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घरोगी - ਘਰੋਗੀ

घरेलू - ਘਰੇਲੂ

पालतू - ਪਾਲਤੂ

गुजराती अर्थ :

घरलुं - ઘરલું

पाळेलुं - પાળેલું

उर्दू अर्थ :

घरेलू - گھریلو

पालतू - پالتو

कोंकणी अर्थ :

घरगुती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा