घरिया

घरिया के अर्थ :

घरिया के अवधी अर्थ

  • छोटा सा मिट्टी का प्याला

घरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़िया

    उदाहरण
    . यह संसार रहट की घरिया।

घरिया के गढ़वाली अर्थ

  • घर की, घर सम्बन्धी, घरेलू, पालतू, घर का, घर में पला हुआ, सामान्य, स्थानीय, घर का बनाया हुआ
  • घर-गृहस्थी की बातें
  • domestic, belonging to home, homely, ordinary, local, prepared at home.

घरिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छप्पर का झुकावदार खपड़ा जो ऊपर रहता है

घरिया के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • तह करना, तह लगाना ; समेटना

स्त्रीलिंग

  • मिट्टी की छोटी कटोरी

    उदाहरण
    . घर घरिया मैं घुरी, घरी में उघरि आई ।


  • घड़ी, पल

घरिया के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा घड़ा, कलश; सोना-चाँदी गलाने का सोनार का प्यालानुमा छोटा बरतन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा