ghasiiTnaa meaning in hindi

घसीटना

  • स्रोत - संस्कृत

घसीटना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु को इस प्रकार खींचना कि वह भूमि से रगड़ खाती हुई एक स्थान से दूसरे स्थान को जाए, कढ़ोरना

    उदाहरण
    . सुनि रिपुहन लखि नख सिख खोटी। लगे घसीटन धरि धरि झोटी।

  • जल्दी-जल्दी लिखना, जल्दी-जल्दी लिखकर चलता करना

    उदाहरण
    . उसका पत्र मेरी समझ में नहीं आता क्योंकि वह घसीटता है। . चार अक्षर घसीट दो।

  • किसी को उसकी इच्छा के विरुद्ध या साज़िश के तहत किसी मसले में उलझा देना, किसी मामले में डालना, किसी काम में ज़बरदस्ती शामिल करना, फँसाना

    उदाहरण
    . तुम्हारे जो जी में आए करो, अपने साथ औरों को क्यों घसीटते हो।

  • खींचकर ले जाना, इच्छा के विरुद्ध ले आना

    उदाहरण
    . राजभवन से अपने डेरे में घसीट लाए।

अन्य भारतीय भाषाओं में घसीटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घसीटणा - ਘਸੀਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

ठसडवुं - ઠસડવું

घसेडवुं - ઘસેડવું

घसडवुं - ઘસડવું

उर्दू अर्थ :

घसीटना - گھسیٹنا

कोंकणी अर्थ :

ओडप

बिरबिरावप

मर्दी हाडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा