घटिहा

घटिहा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घटिहा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पर-स्त्री से मैथुन करनेवाला

घटिहा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • घात लगानेवाला, घात पाकर अपना स्वार्थ साधनेवाला
  • चालाक, मक्कार
  • धोखेबाज, बेईमान
  • व्यभिचारी, लंपट
  • दुष्ट, दुःखदायी, खल

    उदाहरण
    . कह गिरधर कविराय सुनो हो निर्दय पपिहा । नेक रहन दे मोहिं चोंच मुँदे रहु घटिहा । गिरधर (शब्द॰) ।

घटिहा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • धोखेबाज

घटिहा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • धोखा देने वाला, विश्वासघाती. 2. नीच. 3. मक्कार. 4. लम्पट

घटिहा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्यभिचारी , ; विश्वासघाती

घटिहा के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • नीच, नकली;

    उदाहरण
    . घटिहा आदमी घटिहा पइसा चला देला।

Adjective

  • lowly, mean, fake, fraud.

घटिहा के मगही अर्थ

विशेषण

  • नीची श्रेणी या स्तर का; सस्ता; तुच्छ, ओछा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा