घेरना

घेरना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घेरना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चारों ओर से घेरना, पीछे फिरना, खुशामद करना

घेरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चारो ओर से हो जाना , चारों ओर से छेंकना , सब ओर से आबद्ध करके मंडल या सीमा के अंदर लाना , बाँधना , जैसे, — (क) इस स्थान को टट्टियों से घेर दो , (ख) दुर्ग को खाई चारो ओर से घेरे है , (ग) इतना अंश लकीर से घेर दो
  • चारो ओर से रोकना , आक्रांत करना , छेंकना , ग्रसना

    उदाहरण
    . गैयन घेरि सखा सब जाए । — सूर (शब्द॰) । . बाल बिहाल वियोग की घेरी । . धरम सनेह उभय मति घेरी । भइ गति साँप छुछुंदरि केरी । — मानस, २ ।५५ ।

  • गाय आदि चौपायों की चराई करना , चराने का काम अपने उपर लेना , चराना
  • किसी स्थान को अपने अधिकार में रखना , स्थान छेंकना या फँसाए रखा
  • सेना का शत्रु के किसी नगर या दुर्ग के चारों ओर आक्रमण के लिये स्थित होना , चारों ओर से अधिकार करने के लिये छेंकना
  • किसी कार्य के लिये किसी के पास बार बार जाकर अनुरोध या विनय करना , खुशामद करना , जैसे,— हमको क्यों घेरते हो; हम इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते

अन्य भारतीय भाषाओं में घेरना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घेरना - ਘੇਰਨਾ

बलगणा - ਬਲਗਣਾ

गुजराती अर्थ :

घेरवुं - ઘેરવું

जग्या पचावी पाडवी - જગ્યા પચાવી પાડવી

उर्दू अर्थ :

घेरना - گھیرنا

कोंकणी अर्थ :

घेरो घालप

घेरावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा