घींच

घींच के अर्थ :

घींच के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरदन, ग्रीवा

    उदाहरण
    . घींच मैं मीच न नीचहिं सूझत मोह की कीच फँस्यो है ।

घींच के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

घींच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खिंचना, खिंचने का कार्य ठोकर करना

घींच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरदन

    उदाहरण
    . दृष्टि कुहलिया की धर हेरें, गरदन घींच एक हुइ जाय. (आ०)

घींच के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्दन, लेवाडी, घीच कुटाना

घींच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्दन, दे. घिची !

घींच के ब्रज अर्थ

घीच

स्त्रीलिंग

  • गरदन

    उदाहरण
    . राखी दुवो जंघन बीच, कुच भुज नैन देक घींच ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • खींचना , ऐंचना

घींच के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • खींचने की क्रिया या भाव

  • खींचातानी, कशमकश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा