ghiiyaatorii meaning in hindi
घीयातोरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की लता का फल जिसकी सब्ज़ी बनाई जाती है; गिल्की; नैना तोरई; तुरई
विशेष
. इसके पत्ते गोल और फूल पीले रंग के होते हैं । फल लंबाई में ८-१० अगुल और मोटाई में दो ढाई अंगुल होते हैं । पूरब में इसे नेनुआँ कहते हैं । इसके दो भैद होते हैं । एक साधारण, जिसके फल लंबे और बड़े होते है; और दूसरा सतपुतिया जो घौद में फलती और छोटे फलोंवाली होती है ।उदाहरण
. माँ घीया-तोरी में पानी डाल रही है। -
घीया-तोरी की लता में लगने वाला लंबोतरा हरा फल
उदाहरण
. माँ ने घीया-तोरी की सब्जी बनाई है ।
घीयातोरी के गढ़वाली अर्थ
घिया-तोरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तोरई
Noun, Feminine
- the ridge gourd. Luffa acutangula.
घीयातोरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा