घिराव

घिराव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घिराव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gherao—the act of surrouding a person or persons in authority to press acceptance of certain demands

घिराव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरने या घिरने की क्रिया या भाव
  • किसी वस्तु, स्थान, जीव आदि को घेरने की क्रिया

    उदाहरण
    . पुलिस ने पूरे इलाक़े का घिराव किया है।

  • घेरा
  • किसी मिल आदि पर सार्वजनिक या सरकारी अधिकार या नियंत्रण करने के लिए छोटे कर्मचारियों और मज़दूर वर्ग द्वारा घेरा डालने का आंदोलन, घेराव

घिराव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घिराव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरा, घेरने का काम

घिराव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरन की क्रिया या भाव

घिराव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरना या घिरना, घेरा

घिराव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घेरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा