ghiranaa meaning in hindi
घिरना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- किसी चारों ओर फैली हुई वस्तु के बीच में पड़ना , किसी बस्तु से चारों ओर व्याप्त होना , सब और से छेंका जाना , आवृत होना , आवेष्टित होना , घेरे में आना , जैसे,—वह चारों और शत्रुओं से घिर गया
-
चारों ओर छाना , चारों ओर इकट्ठा होना , जैसे,—वटा घिरना
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग घटा और बादल के ही साथ प्राप्त होता है ।
घिरना के मैथिली अर्थ
- दे. घृणा
घिरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा