ghoghaa meaning in hindi
घोघा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पक्षी
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का छोटा कीडा जो चने की फसल को हानि पहुँचाता है, य़ह कीडा सरदी से पैदा होता और चने की घेंटियों के अंदर घुसकर दाने खा जाता है, जिससे खाली घेंटी ही घेंटी रह जाती है
घोघा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएघोघा के मगही अर्थ
घूघा
- साड़ी अथवा दुपट्टे का वह भाग जिसे स्त्रियाँ चेहरा ढंकने के लिए प्रयोग करती हैं; साड़ी के पल्लू या दुपट्टा से चेहरा ढूंकने की मुद्रा; परदा, ओट
घोघा के मैथिली अर्थ
- दे. घेघ
सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा