घोघी

घोघी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

घोघी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा से बचने के लिए ओढ़ा जानेवाला बोरे अथवा प्लास्टिक का आवरण;

    उदाहरण
    . बूनी में घोघी ओढ़ल जाले।

Noun, Feminine

  • a cover to escape rains - any sack or plastic sheet can stand for the word.

घोघी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'घुग्घी'

    उदाहरण
    . पौला सबके पगन । सीस घोघी के छतरी । प्रेमघन॰, भा॰ १

  • पृ॰

घोघी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कपड़े का, विशेषत; कंबल का, लपेटकर सिर पर ऐसा बाँधा हुआ रूप जिससे वर्षा से बचाव हो सके

घोघी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुग्घी, बोरी या मोमिया की बनी हुई बड़ी टोपी के आकर की छतरी जिसे वर्षा से बचने के लिए गाँव के लोग ओढ़ते हैं

घोघी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वर्षा से बचने के लिए, माथे पर ओढ़े जाने वाला एक उपकरण

घोघी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वर्षा से बचने के लिए पत्तों, कम्बल अथवा मोटे कपड़े की बनी बरसाती या ओढ़नी

घोघी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घोघक आकारमे मोड़ल कम्बल व सपटा जे जाड़ ओ वर्षासँ बचबालए ओढ़ल जाइत अछि

Noun

  • a devised veil of blanket worn for protection from rain and cold.

घोघी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा