घोल

घोल के अर्थ :

घोल के ब्रज अर्थ

  • घोलकर बनाई हुई वस्तु

घोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a solution
  • myrrh

घोल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मथा हुआ दही जिसमें पानी न मिलाया गया हो; लस्सी; छाछ, तक्र
  • घोलकर बनाई हुई वस्तु
  • एक बड़ा औषधीय पेड़ जो लगभग साठ से अस्सी फुट ऊँचा होता है
  • वह तरल पदार्थ जिसमें कोई अन्य पदार्थ घोला या मिलाया गया हो; किसी द्रव में कोई दूसरी वस्तु मिलाकर बनाया हुआ मिश्रण
  • पानी में नमक या चीनी घोलकर बनाया गया मिश्रण
  • वह द्रव जिसमें कुछ घोला गया हो या घुला हो

    उदाहरण
    . किसान फसल पर कीटनाशक घोल छिड़क रहा है।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोडा

    उदाहरण
    . काहुं कापल काहु धौल, काहु संबल देल थोल ।

घोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घोल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोला हुआ पदार्थ

घोल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्रव में विलीन वस्तु, कोई रसायन घोल, तरल पदार्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घौंसला, वृक्षादि पर तृणादि का बना हुआ पक्षी के रहने का स्थान, नीड़, खोता (4525)

घोल के गढ़वाली अर्थ

घोळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो या अधिक द्रवों की मिलावट; ठोस वस्तु को द्रव के साथ पनीला बनाया हुआ घोल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोंसला

Noun, Masculine

  • mixture of two or more liquids; solid dissolve into liquid.

Noun, Masculine

  • a nest.

घोल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • द्रव में घोलने अथवा घुलने से बनी वस्तु; चूर्ण आदि को घोलकर तरल बनाया रूप; कई वस्तुओं को द्रव में घोलकर बना द्रव; पानी में घोला सिमेंट का मसाला; लेप, लेई

घोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोलाहल, हल्ला
  • कलमल
  • उड़न्ती, जनरव

Noun

  • uproar.
  • unpleasant noise.
  • rumour.

घोल के मालवी अर्थ

क्रिया

  • घोलना, पतला करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में घोल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घोल - ਘੋਲ

गुजराती अर्थ :

मिश्रण - મિશ્રણ

उर्दू अर्थ :

मह्लूल - محلول

कोंकणी अर्थ :

मिश्रण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा