ghu.Daknaa meaning in bundeli

घुड़कना

घुड़कना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घुड़कना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • धमकाना, डाँटना

घुड़कना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी पर कुद्ध होकर उसे डराने के लिये जोर से कोई बात कहना, कड़ककर बोलना, डाँटना, जैसे,—जो लड़के घुड़कने से नहीं मानते, वे मार को भी कुछ नहीं समझते

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा