ghulnaa meaning in bundeli
घुलना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- गलना, पिघलना, दुर्बल होना
घुलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- पानी, दूध आदि पतली चीजों में खूल हिल मिल जाना, किसी द्रव पदार्थ में मिश्रित हो जाना, हल होना, जैसे,—चीनी को अभी हिलाओ जिसमें पानी में घुल जाय, संयो॰ क्रि॰—जाना
- जल आदि के संयोग से किसी पदार्थ के अणुओं का अलग अलग होना, द्रवित होना, गलना
- पककर पिलापिला होना, नरम होना, जैसे,—खूब घुले घुले आम लाना
- रोग आदि से शरीर का क्षीण होना, दुर्बल होना
- दाँव का हाथ से निकल जाना या जाता रहना, (जुआरी)
- (समय) बीतना, व्यतीत होना, गुजरना, जैसे,—जरा से काम में महीनों घुल गए
घुलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघुलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा