घुमड़

घुमड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घुमड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बरसनेवाले बादलों की घेरघार
  • छाना, घिराव, इकट्ठा होना

घुमड़ के अंगिका अर्थ

घुमड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हुमड़ना, बादलों का घेराना, बरसने मानने वाला

घुमड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बादलों की घटा; घनघोर घटा छाने की अवस्था

Noun, Feminine

  • gathering of clouds, massing of clouds.

घुमड़ के ब्रज अर्थ

घुमड़, घुमर

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • चारों ओर से घिरना

    उदाहरण
    . अबीर गुलाल घुमड़ी मडहा पर घुमंड़ि रहे मडराए ।

  • बादलों का चारों ओर से घिर आना

    उदाहरण
    . घूमो रहै घुमड़ो वा मढ़ो यह लै मुरली अधरान घरी है ।

घुमड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बरसने वाले बादलों का आकाश पर चारों ओर से फैलकर छा जाने की अवस्था; मन की भड़ास

घुमड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा