घुमंतू

घुमंतू के अर्थ :

घुमंतू के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बराबर इधर-उधर यों ही घूमता-फिरता रहता हो, बराबर इधर-उधर घूमने वाला, जिसके रहने अथवा ठहरने का कोई निश्चित स्थान न हो

    उदाहरण
    . जाड़ों को नीचे बिताकर अब यह घुमंतू महिषपाल हिमाचल के ऊपरी चारागाहों की ओर जा रहे थे।

  • देखिए : 'घुमक्कड़'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे लोग जिनका कोई स्थायी निवास नहीं होता और जिसके कारण वे हमेशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमते रहते हैं

घुमंतू के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • घुमक्कड़

घुमंतू के गढ़वाली अर्थ

घुमन्तु

  • यायावर, घूमने वाले लोग, कहीं स्थायी न रहने वाले
  • wanderers, nomadic.

घुमंतू के बज्जिका अर्थ

घुमन्तु

विशेषण

  • घूमने वाला

घुमंतू के मगही अर्थ

  • दे. 'घुमंत'

घुमंतू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा