ghu.nDii meaning in kannauji
घुंडी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े की गोल बटन. 2. किसी चीज के सिरे पर बनी हुई कोई गोलाकार छोटी आकृति या रचना. 3. राग-द्वेष आदि के कारण मन में रहने वाली गाँठें
घुंडी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े की सिली हुई मटर के आकार की छोटी गोली जिसे अँगरखे या कुरते आदि का पल्ला बंद करने के लिये टाँकते हैं , कपड़े का गोल बटन , गोपक
- हाथ या पैर में पहनने के कड़े के दोनों छोरों पर की गाँठ जो कई आकार की बनाई जाती है
- बाजू, जोशन, आदि गहनों में लगी हुई धातु की गोल गाँठ जिसे सूत के घर में डालकर गहनों को कसते हैं , यह घुंडी प्रायः लटकती रहती है
- एक प्रकार की घास
- धान का अंकुर जो खेत कटने पर जड़ से फूटकर निकलता है , दोहला
घुंडी से संबंधित मुहावरे
घुंडी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी सिले वस्त्र के एक ओर कपड़े की छोटी गाँठ जो बटन का काम करती है
घुंडी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ग्रंथी, अटकाने वाली गांठ
Noun, Feminine
- a joint, a knot, a globular knot.
घुंडी के ब्रज अर्थ
घुँडी
स्त्रीलिंग
- कपड़े की चने के आकार की गोली जैसी वस्तु, जो अँगरखे या कुर्ते आदि में बटन की जगह लगायी जाती है
घुंडी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कपड़े का बटन, भुंडी; बाजूबंद आदि आभूषणों में लटकता घुघरू; गोलाकार गांठ; लकड़ी का ढेंकी की उखल, भुंडी, ओखरी; मवेशियों की गुरदई की गांठ
घुंडी के मालवी अर्थ
- बटन, कुर्ते में लगने वाला घुंडी जोड़ा,मन में आँटी रखने वाला, दिल में मेलरखना,गाँठ।
घुंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा