घुँघरू

घुँघरू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घुँघरू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाचने वालों के पैरों का एक आभूषण

    उदाहरण
    . प्रसिद्ध नर्तक बैजू महाराज जी अपने घुँघरू से कई तरह की आवाज़ें निकालते हैं ।

  • किसी धातु की बनी हुई गोल और पोली गुरियों की लड़ी जिसके अंदर कंकड़, लोहे के कण आदि भरे रहते हैं तथा जिसके हिलने पर 'छन-छन' ध्वनि उत्पन्न होती है, चौरासी, मंजीर, नूपुर

    उदाहरण
    . बच्चे की कमर में घुँघरू बँधा हुआ था। . वह घुँघरू पहन कर नृत्य कर रही थी।

  • सनई का फल जिसके अंदर बीज रहते हैं

    विशेष
    . सूखने पर ये सनई के फल बजते हैं जिसके कारण लड़के इन्हें खेल के लिए पाँव में बाँधते हैं। संस्कृत एवं प्राकृतिक गाथाओं में भी इसके प्रयोग मिलते हैं। यथा—'शणफल बज्जुन पयसा'।- पृथ्वीराज रासो

  • गले का वह घुर-घुर शब्द जो मरते समय कफ छेंकने के कारण निकलता है, घटका
  • वह कोश जिसके अंदर चने का दाना रहता है, बूट के ऊपर की खोल

घुँघरू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घुँघरू से संबंधित मुहावरे

घुँघरू के अंगिका अर्थ

घुंघरू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी-छोटी घुंटी, धातु की हुई घंटी जिसके टकराने से टनर-टरनर की शब्द

घुँघरू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी, पीतल आदि का गोल दाना जिसके भीतर कंकड़ी भरी होती है और हिलने से बजती है. 2. ऐसे दानों से बना हुआ पाँव का गहना

घुँघरू के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पैर की पैजनी में लगे हुए दाने, नर्तकी के पैर में पहनने का आभूषण

घुँघरू के ब्रज अर्थ

घुँघरु, घुघरु, घूँघरु

पुल्लिंग

  • नूपुर

    उदाहरण
    . बैर परी पुरबासिनी ये बसु जाम कर धुंघरून घना के ।

घुँघरू के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कंकड़ दिए धातु के पोलक दाने जिनमें गति होने से 'घुनघुन' शब्द होता है, नूपुर, पोलक दानों की गुंथी लड़ी जिसे नर्तक प्रयोग में लाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा