ghuT meaning in hindi
घुट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जंगली पेड़ जिसकी छाल और फलियों से चमड़ा सिझाया जाता है
- छोटा घुटना
घुट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघुट के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
साँस का भीतर ही रुक जाना, बाहर न निकल पाना
उदाहरण
. दुख धूम धूंधरि मैं घिरे घुटे प्रान खग ।
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
-
सिर के बालों को पूरी तरह मूंड देना
उदाहरण
. उर बिहार तुटत हार, घुटत बार नास ।
घुट के मगही अर्थ
संज्ञा
- गले के नीचे किसी तरल पदार्थ को घोंटने का शब्द
घुट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा