ghuTkii meaning in garhwali
घुटकी के गढ़वाली अर्थ
- शराब, शराब की घुट
- wine or a peg of wine.
घुटकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गले की वह नली जिसके द्वारा खाना पानी आदिं पेट में जाते हैं, घुटकने की नली
घुटकी के अंगिका अर्थ
क्रिया
- घुटकना, निगलना
घुटकी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गला, गर्दन, गले की मांसल गाँठ
घुटकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गले का उठा भाग जिसके दबाने से आदमी मर जाता है, गर्दन का अग्रभाग प्राय: अच्छे अर्थ में प्रयुक्त नहीं होता है
घुटकी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गरदन की नली
घुटकी के मगही अर्थ
संज्ञा
- गले से आमाशय तक जाने वाली नली, भोजन के पेट में पहुंचने की नली
घुटकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा