घुटना

घुटना के अर्थ :

घुटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a knee

घुटना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँव के मध्य का भाग या जोड़ , जाँघ के नीचे और टाँग के ऊपर का जोड़ , टाँग और जाँघ के बीच की गाँठ , जैसे,—मारूँ घुटना फूटे आँख , —(कहावत)

    विशेष
    . इस मुहावरे का प्रयोग प्रायः माता पिता बच्चों के लिये करते हैं ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • घोटा जाना , पीसा जाना , जैसे,—वहाँ रोज भाँग घुटा करती है
  • साँस का भीतर ही दब जाना, बाहर न निकलना , रुकना , फँसना , जैसे,— वहाँ तो इतना धूआँ है कि दम घुटता है
  • उलझकर कड़ा पड़ जाना , फँसना

    उदाहरण
    . हठ न हठीली कर सकै, वहि पावस ऋतु पाइ । आन गाँठ घुटि जाय त्यों मान गाँठ छुटि जाय ।

  • रगड़ खाकर चिकना होना , रगड़से चिकना और चमकीला होना , जैसे,—तुम्हारी पट्ठी घुट गई कि अभी नहीं
  • घनिष्ठता होना , मेलजोल होना , जैसे,—दोनों में आजकल खूब घुटती है
  • मिल जुलकर बात होना
  • किसी काय का इसलिये बार बार होना जिसमें उसका खूब अभ्यास हो जाय
  • (सर के) बालों का पूरी तौर से मूँड़ा जाना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • जोर से पकड़ना या कसना

    उदाहरण
    . फिरहिं दुऔ सन फेर घुटै कै । सातहु फेर गाँठि सो एकै ।

  • पानी या और कोई तरल पदार्थ घुट-घुट या थोड़ा थोड़ा करके गले के नीचे उतारना

घुटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घुटना से संबंधित मुहावरे

घुटना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुटुआ टाँग और जॉघ के बीच की गाँठ

घुटना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाँघ और टाँग के बीच का जोड़

घुटना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टांग और जाँघ की बीच की गाँठ

अकर्मक क्रिया

  • साँस का रूकना, घोंटा जाना

घुटना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जाँघ के नीचे और पैर के ऊपर का शरीर का जोड़

घुटना के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पैर और जाँघ के मिलने के स्थान की हड्डी की गांठ या जोड़, जोड़ के पास का अंग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा