ghuu.nghaT meaning in braj
घूँघट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पर्दा, चूंघट
उदाहरण
. आधे मुख चूंघट अर्ध चंद्रमा।
घूँघट के हिंदी अर्थ
घुंघट्ट
संज्ञा
- साड़ी, ओढ़नी या चादर का वह भाग जिसे लज्जाशील स्त्रियाँ सिर के ऊपर से मुख पर झुलाए रहती हैं
घूँघट के अंगिका अर्थ
घूंघट
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घोघा, वस्त्र का वह भाग जिससे स्त्रियों अपना मुख ढॉप लेती है
घूँघट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साड़ी, दुपट्टे का किनारा जो स्त्री लज्जावश पर्दे के लिए मुँह पर खींच लेती है, अवगुंठन
घूँघट के मालवी अर्थ
विशेषण
- पर्दा, ओट
अन्य भारतीय भाषाओं में घूंघट के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
धुँड - ਧੁੰਡ
गुजराती अर्थ :
घूंघट - ઘૂંઘટ
उर्दू अर्थ :
घूँघट - گھونگھٹ
कोंकणी अर्थ :
बुरखो
घुंघट
घूंघट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा