घूँघट

घूँघट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घूँघट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • face-veil
  • veil

घूँघट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों की साड़ी या चादर के किनारे का वह भाग जिसे वे लज्जावश या पर्दे के लिए सिर पर से नीचे बढ़ाकर मुँह पर डाले रहती हैं, वस्त्र का वह भाग जिससे कुलवधू का मुँह ढँका रहता है, पर्दा

    उदाहरण
    . भावत ना छिन भौन को बैठिबो घूँघट कौन को लाज कहाँ की। . पेखि परौसी कौं पिया घूँघट में मुसिक्याइ।

  • पर्दे की वह दीवार जो बाहरी दरवाज़े के सामने इसलिए रहती है कि चौक या आँगन बाहर से दिखाई न पड़े, ग़ुलाम-गर्दिश, ओट
  • घोड़े की आँखों पर की पट्टी, अँधेरी

घूँघट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घूँघट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साड़ी, दुपट्टे का किनारा जो स्त्री लज्जावश पर्दे के लिए मुँह पर खींच लेती है, अवगुंठन

घूँघट के ब्रज अर्थ

घूँघुट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्दा, चूंघट

    उदाहरण
    . आधे मुख चूंघट अर्ध चंद्रमा।

घूँघट के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए: 'घूधा'

घूँघट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पर्दा, ओट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा