घूँसा

घूँसा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घूँसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधी हुई मुट्ठी जो मारने के लिए उठाई जाए, मुक्का, डुक, धमाका

    उदाहरण
    . मोहन ने सोहन पर घूँसे से प्रहार किया।

  • बँधी हुई मुट्ठी का प्रहार

    उदाहरण
    . कभी-कभी घूँसे की चोट भी जानलेवा होती है। . विटपों से भट मार, शत्रु का तोड़ दिया घूँसों से वक्ष।

घूँसा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घूँसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fist
  • fist-blow

घूँसा के अंगिका अर्थ

घूंसा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुक्का, बंधी हुई मुट्ठी

घूँसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधी हुई मुट्ठी का वह रूप जो किसी को मारने के लिए उठाया या ताना जाता है

घूँसा के गढ़वाली अर्थ

घूंसा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधी मुट्ठी द्वारा किया गया प्रहार, मुक्का, घुसा

Noun, Masculine

  • fist, blow with the fist

घूँसा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुट्ठी बाँधकर किया गया आघात, मुक्का

अन्य भारतीय भाषाओं में घूँसा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मुक्का - ਮੁੱਕਾ

गुजराती अर्थ :

ढिक्को - ઢિક્કો

घुस्सो - ઘુસ્સો

मुक्को - મુક્કો

उर्दू अर्थ :

घूंसा - گھونسہ

कोंकणी अर्थ :

घुमो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा