घूँट

घूँट के अर्थ :

घूँट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोट पानी दूध इत्यादि द्रव पदार्थ का उतना अंश जो एक बार गले से नीचे उतर जाय

घूँट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a draught, gulp, sip

घूँट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी या और किसी द्रव पदार्थ का उतना अंश जितना एक बार में गले के नीचे उतारा जाय , चुसकी , जैसे,— ऊपर से दो घूँट पानी पी लो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ी टट्टुओं की एक जाति जिसे गूँठ या गुंठा भी कहते हैं

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का पेड़ या झाड़ जो बंगाल को छोड़कर भारतवर्ष के बहुत से स्थानों में होता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ चार पाँच अंगुल लंबी, गहरे हरे रंग की और नीचे की और कुछ रोएँदार होती हैं । यह बैसाख जेठ में फूलती है और जाड़े में फलती है । इसके फल खाए नहीं जाते, पर उनकी गुठलियाँ खाने के काम में आती हैं । पत्तियाँ चारे के काम में आती हैं । छाल और सूखे फल चमड़ा रँगने के काम में आते हैं ।

घूँट से संबंधित मुहावरे

  • घूँट फेंकना

    किसी पीने की वस्तु का बहुत थोड़ा सा अंश पीने के पहले पृथ्वी पर गिराना ताकि उसमें नज़र न लगे या किसी देवी देवता का अंश निकल जाय

  • घूँट लेना

    घूँट-घूँट करके पीना, बहुत थोड़ा-थोड़ा करके पीना

घूँट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पानी, शर्बत आदि का उतना अंश जो एक बार में पिया जाय

घूँट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल या किसी पेय पदार्थ की वह मात्रा जो एक बार में गले के नीचे उतारी जा सके. 2. किसी तरल पदार्थ की थोड़ी मात्रा

घूँट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का बूंट पीना, तरल पदार्थ को एक बार में गुटकने योग्य मात्रा

घूँट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पानी, दूध आदि द्रव पदार्थ का उतना अंश जो एक बार में गले के नीचे उतार जाय

    उदाहरण
    . मोहन दी गल्ला बिन कहियों चूंट घुटण दी चाखाँ ।


सकर्मक क्रिया

  • गले के नीचे उतारना , पीना

घूँट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी को गले के नीचे उतारना,घूँट लेना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा