uu.nT meaning in hindi
ऊँट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक ऊँचा चौपाया जो सवारी और बोझ लादने के काम में आता है
विशेष
. यह गरम और जलशून्य स्थानों अर्थात् रेगिस्तानी मुल्कों में अधिक होता है । एशिया और अफ्रीका के गरम प्रदेशों में सर्वत्र होता है । इसका आदि स्थान अरब और मिस्र है । इसके बिना अरबवालों का कोई काम नहीं चल सकता । वे इसपर सवारी ही नहीं करते बल्कि इसका दूध, मांस, चमडा सब काम में लाते हैं । इसका रंग भूरा, डील बहुत ऊँचा ( ७-८ फुट ), टाँगें और गरदन लंबी, कान और पूँछ छोटी, मुँह लंबा और होठ लटके हुए होते हैं । ऊँट की लंबाई के कारण ही कभी कभी लंबे आदमी को हँसी में ऊँट कह देते हैं । ऊँट दो प्रकार का होता है — एक साधारण या अरबी और दूसरा बगदादी । अरबी ऊँट की पीठ पर एक कूव होता है । ऊँट भारी बोझ उठाकर सैकडों कोस की मंजिल तै करता है । यह बिना दाना पानी के कई दिनों तक रह सकता है । मादा को ऊँटनी या साँडनी कहते हैं । यह बहुत दूर तक बराबर एक चाल चलने से प्रसिद्ध है । पुराने समय में इसी पर डाक जाती थी । ऊँटनी एक बार में एक बच्चा देती है और उसे दूध बहुत उतरता है । इसका दूध बहुत गाढा होता है और उसमें से एक प्रकार की गंध आती है । कहते हैं, यदि यह दूध देर तक रखा जाय तो उसमें कीडे पड जाते हैं । -
ऊँट का पाद होना = बेफायदा बात , निरर्थक बात
उदाहरण
. करनी कौ रस मिटि गयौ भयौ न आतम स्वाद । भई बनारसि की दशा जथा ऊँट कौ पाद । -
ऊँट मक्के को भागता है = स्वभाव आदत का शिकार होना , ऊँट बैल का साथ = बेमेल साथ , अनमोल संगति
उदाहरण
. ऊँट बैल का साथ हुआ है । कुत्ता पकडे हुए जुवा है ।
ऊँट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएऊँट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएऊँट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएऊँट से संबंधित मुहावरे
ऊँट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उष्ट्र
ऊँट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लंबी गर्दन का प्रसिद्ध जानवर
ऊँट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेगिस्तान का एक प्रसिद्ध पशु. उटट्टा जब मत्तु तउ पछाँव कउ मुँह कल्लेतु- अन्त समय सभी को अपना घर याद आता है (राजस्थान और अरब की मरु भूमि जो ऊँट का निवास स्थान है, जो पश्चिम की ओर ही है)
ऊँट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रमेलक, ककुद वाला सांड, भैसा (वा०शि० आ०)
ऊँट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ओष्ठ, होंठ
Noun, Masculine
- lips.
ऊँट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उष्ट्र, ऊँट, ऊँचे-लम्बे,
ऊँट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ऊँट , कवियों ने ऐसे लोगों की उपमा इससे दी है जो नीरस निरर्थक जीवन का भार ढोते रहते हैं
पुल्लिंग
- ऊँट , कवियों ने ऐसे लोगों की उपमा इससे दी है जो नीरस निरर्थक जीवन का भार ढोते रहते हैं
ऊँट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक चतुष्पद जन्तु
Noun
- camel.
ऊँट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- ऊँटनी, रेगिस्तान में सवारी के लिए अत्यन्त उपयोगी पशु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा