गिच पिच

गिच पिच के अर्थ :

गिच पिच के मालवी अर्थ

विशेषण

  • जो स्पष्ट या ठीक क्रम से न

गिच पिच के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Imitative

  • clumsy
  • crowded

गिच पिच के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो साफ या क्रम से न हो, एक में मिलजुला, अस्पष्ट
  • बहुत सटाकर लिखा हुआ

गिच पिच के अवधी अर्थ

विशेषण

  • एक में मिला हुआ, अस्पष्ट

गिच पिच के कन्नौजी अर्थ

गिचपिच

विशेषण

  • पास-पास लिखा हुआ. 2. एक में मिला हुआ

गिच पिच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अव्यवस्था एवं तज्जनित गन्दगी के कारण असुविधा

गिच पिच के ब्रज अर्थ

गिचपिच, गिचरपिचर

विशेषण

  • अस्पष्ट , जो साफ न हो

गिच पिच के मगही अर्थ

विशेषण

  • गड़बड़, अस्पष्ट, उलटा-सीधा, जो नियमानुसार अथवा उचित क्रम में न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा