गीदड़

गीदड़ के अर्थ :

गीदड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a jackal
  • (fig.) a timid man
  • hence गीदड़पन timidness, cowardice

गीदड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़िए या कुत्ते की जाति का एक जानवर जो लोमड़ी से मिलता जुलता होता है, सियार, शृगाल

    विशेष
    . यह झुडों में रहता है और एशिया तथा अफ्रिका में सर्वत्र पाया जाता है। दिन में यह माँद में पड़ा रहता है और रात को झुंड के साथ निकलता है और छोटे-छोटे जंतु जैसे- भेड़, मुर्ग़ी, बकरी आदि पकड़कर खाता है। कभी-कभी यह मुर्दे तथा मरे हुए जीवों की लाश खाकर ही रह जाता है। यह कुत्ते के साथ जोड़ा खा जाता है। गीदड़ बहुत डरपोक समझा जाता है।

  • कुत्ते की तरह का एक जंगली पशु

    उदाहरण
    . गीदड़ एक मांसाहारी प्राणी है ।

  • नर गीदड़

    उदाहरण
    . गीदड़ और गीदड़ी को दूर से देखकर अंतर करना कठिन होता है ।

  • कायर या डरपोक व्यक्ति
  • कायर या डरपोक व्यक्ति, डरपोक, कम हिम्मत वाला आदमी, कायर

विशेषण

  • डरपोक, असाहसी, बुजदिल
  • जिसके मन में डर हो या जो कोई काम आदि करने से डरता हो

गीदड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गीदड़ से संबंधित मुहावरे

गीदड़ के अंगिका अर्थ

गीदड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सियार

गीदड़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़िये की जाति का एक जानवर, सियार

गीदड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुत्ते के आकार का एक जंगली पशु, सियार

विशेषण

  • डरपोक, भीरु

Noun, Masculine

  • a jackal

Adjective

  • timid, a coward

गीदड़ के ब्रज अर्थ

गीदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृगाल, सियार

    उदाहरण
    . गीदरिन गीदर खवास आसपास हैं।


विशेषण

  • कायर, डरपोक

गीदड़ के मगही अर्थ

गीदर

हिंदी ; संज्ञा

  • कुत्ते के आकार का एक जंगली जन्तु, सियार, श्रृगाल

विशेषण

  • कायर, डरपोक
  • धूर्त, चालाक

गीदड़ के मालवी अर्थ

गीदड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सियार, कुत्ते की तरह का एक जंगली पशु, श्रृंगाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा